कोरोना वायरस से ब्राजील में अबतक 2 लाख लोगों की हुई मौत, जिसपर राष्ट्रपति ने दिया ये विवादित बयान…

वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है और विश्व भर में अब तक 8.80 करोड़ लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं जबकि 18.98 लाख मरीज काल का ग्रास बन चुके हैं।

गौरतलब है कि ब्राजील में नए साल का जश्न मनाने के लिए हजारों लोग रियो डि जेनेरियो के प्रसिद्ध आइपनेमा बीच पर जमा हुए थे. पास की एक इमारत में काम करने वाले एक कर्मचारी के अनुसार, ”बीच पर पैर रखने तक की जगह नहीं थी. केवल रात में ही नहीं, दिन में भी लोगों की भीड़ यहां जमा रही. किसी ने मास्क नहीं पहन रखा था.”

दिसंबर के मध्यम में वायरस के प्रकोप को थामने के लिए नए प्रतिबंध लागू किए थे, वहीं ब्राजील के राष्ट्रपति जायर बोलसोनारो के प्रशासन ने छुट्टियों के दौरान कोई पाबंदी लागू नहीं की. ब्राजील में संक्रमण से मौत के मामले दो लाख से अधिक होने के बाद बोलसोनारो ने मंगलवार को अपने सोशल मीडिया चैनलों पर सीधे प्रसारण में कहा था कि उन्हें लोगों की मौत का दुख है लेकिन जीवन चलता रहता है.

Related Articles

Back to top button