कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए नोएडा में कल से एंटीजन किट के जरिए होगी जांच

देश में कोरोना वायरस की टेस्टिंग को लेकर लगातार चर्चा हो रही है. दिल्ली में कम टेस्टिंग को लेकर सवाल उठ रहे हैं. इस बीच इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च की ओर से एक और कोरोना टेस्ट की तकनीक को मंजूरी दी गई है.

इसके जरिए सिर्फ आधे घंटे में ही टेस्ट का रिजल्ट आ जाएगा.जिलाधिकारी ने बताया कि राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के अन्य इलाकों के साथ जिले में एंटीजन किट से कोरोना वायरस की जांच की जाएगी। उन्होंने बताया, ”हमें आईसीएमआर से 15,000 जांच किट आज प्राप्त हो जाएंगी।सबसे पहले ऐसे स्थानों पर जांच होंगी जहा पर अब तक सबसे अधिक मरीजों की पुष्टि हुई है।”

डीएम ने बताया कि जहा संक्रमण का कारण पूरी तरह से पता नहीं चला है, उन जगहों पर भी जांच के माध्यम से मरीजों की पहचान की जाएगी। उन्होंने बताया कि इस किट से जांच के बाद अधिकतम 30 मिनट में जाच रिपोर्ट आ जाएगी। ऐसे में प्रभावित इलाकों में जांच के बाद मरीज के संक्रमित होने की स्थिति में उसका इलाज शुरू कर दिया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button