कैसे और क्यों शुरू हुआ कुंभ मेले का आगाज, समुद्र मंथन से जुड़ा है इसका वृत्तान्त

समुद्र मंथन में निकले कलश से छलकीं अमृत की चंद बूंदों से हजारों साल पहले शुरू हुए कुंभ मेले का आगाज कल (15 जनवरी 2019) से प्रयागराज में हो रहा है।

दुनिया भर के धार्मिक आयोजनों में सबसे बड़ा यह मेला 49 दिन (4 मार्च) तक जारी रहेगा। इस बार कुंभ में 12 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु आ सकते हैं। बता दें कि इस बार मेले में 72 देशों के नुमाइंदे भी आ रहे हैं, जिनकी आगवानी खुद यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे।

करीब 9 महीने पहले यूनेस्को ने कुंभ मेले को सांस्कृतिक विरासत में शामिल किया। ऐसे में उत्तर प्रदेश सरकार ने केंद्र सरकार से मदद लेकर इस मेले को खास बनाने की तैयारी कर ली। वहीं, केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय ने देश के हर कोने की झलक मेले में दिखाई है।

Related Articles

Back to top button