कश्मीर की अनंतनाग लोकसभा सीट पर कड़ी सुरक्षा के बीच प्रथम चरण का मतदान प्रारम्भ 

आतंकवाद प्रभावित दक्षिणी कश्मीर की अनंतनाग लोकसभा सीट पर मंगलवार को कड़ी सुरक्षा के बीच प्रथम चरण का मतदान प्रारम्भ हो चुका है. मतदान प्रातः काल सात से शाम चार बजे तक होगा. मतदान को देखते हुए अनंतनाग में इंटरनेट सेवा फिल्हाल बंद कर दी गई है. बता दें आज राष्ट्र में तीसरे चरण का मतदान जारी है

कई स्थान जारी है मतदान

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार पहले चरण में केवल अनंतनाग जिले की छह विधानसभा सीटों पर वोट पड़ेंगे. यह राष्ट्र की इकलौती संसदीय सीट है जिस पर तीन चरणों में मतदान होगा. दूसरे चरण में 29 अप्रैल को कुलगाम और तीसरे में छह मई को शोपियां और पुलवामा जिलों में वोट डाले जाएंगे. इस सीट पर कुल 18 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं.

मुफ्ती की प्रतिष्ठा दांव पर

जानकारी के मुताबिक इस सीट पर पूर्व CM तथा पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती की प्रतिष्ठा दांव पर है. कांग्रेस पार्टी प्रत्याशी जीए मीर, नेकां के हसनैन मसूदी तथा बीजेपी के सोफी युसूफ मुकाबले को रोचक बनाए हुए हैं. छह विधानसभा क्षेत्रों अनंतनाग, डोरू, कोकरनाग, शांगस, बिजबिहाड़ा और पहलगाम में मतदान में कुल पांच लाख 29 हजार 256 मतदाता वोट डालेंगे. इनमें 269603 पुरुष, 257540 महिला, 2102 सर्विस वोटर तथा 11 ट्रांसजेंडर वोटर हैं. इसके लिए 714 मतदान केंद्र बनाए गए है. सभी विधानसभा क्षेत्रों में बने केंद्रों पर सोमवार को पोलिंग पार्टियां पहुंच गईं.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button