ऑनलाइन नौकरी के नाम पर युवक से ऐठे पैसे

स्टार एक्सप्रेस

प्रयागराज :  बेरोजगारी से परेशान एक युवक ऑनलाइन नौकरी के चक्कर में साइबर ठगी का शिकार हो गया। ठगों ने उसे अपने जाल में फंसा कर उसका बैंक खाता खाली कर लिया। कर्नलगंज पुलिस साइबर ठगी का मुकदमा दर्ज करके जांच कर रही है। माधव कुंज, कटरा निवासी दिव्यांक सोनी ने एफआईआर दर्ज कराई है कि उसके पास व्हाट्सएप पर एक मैसेज आया। जिसमें पार्ट टाइम और फुल टाइम जॉब के लिए लिखा था।

दिए गए नंबर पर उसने अप्लाई किया तो कंपनी ने एक लिंक भेजा जिस पर रजिस्ट्रेशन कराना था। युवक ने रजिस्ट्रेशन कराया तो उसे चार तरह के काम बताए गए। पहला 200 रिचार्ज करने पर 200 कमाएं और 400 रुपये खाते से निकलेंगे। 1000 रिचार्ज करने पर 300 कमाएं। दिव्यांक ने 200 रिचार्ज करने का काम लिया।

उसने 200 का रिचार्ज कराया और 200 कमाई हुई। उसने कंपनी से संपर्क किया तो कहा गया कि 20 हजार दोगे तो उसका 90 हजार रुपये मिल जाएंगे। दिव्यांक ने 20 हजार जमा कर दिए लेकिन इसके बाद भी उसको पैसे नहीं मिले।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button