उन्नाव में कोरोना के 39 नए मामले, 7 को किया गया डिस्चार्ज

News Flash

एके. सक्सेना जिला संवाददाता

उन्नाव. जनपद उन्नाव से कोरोना की जांच के लिए अब तक RT-PCR के 20,102 सैम्पल जांच हेतु भेजे गये। जांच रिपोर्ट के अनुसार 17,274 निगेटिव पाए गए। जनपद के शहरी एवं ग्रामीण अंचलों में एंटीजन टेस्ट किट से 6933 टेस्ट कराए गए, जिसमें 6760 निगेटिव पाए

प्रतीकात्मक

उन्नाव मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि सोमवार को 39 केस पाॅजिटिव पाए गए, जिसमें RT-PCR से 33, एंटीजन टेस्ट से 3, एवं प्राइवेट लैब से 3 मिले। इन सबको कोबिड हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। अब तक कुल 905 कोरोना पाॅजिटिव केस पाये गये।

राहत भरी बात यह है कि आज कोबिड हॉस्पिटल औरास से 7 पाॅजिटिव केस के स्वास्थ्य में सुधार होने पर डिस्चार्ज किया गया। अब तक कुल 496 व्यक्ति डिस्चार्ज किए गए हैं। इसके बाद अब कुल एक्टिव केस 395 है, जिसमें 297 का उपचार कोविद हॉस्पिटल में चल रहा है एवं 98 होम आइसोलेशन में है।

72 सैंपल जांच हेतु आई .आई .टी .आर .लैब लखनऊ भेजा गया। कुल 2132 सैंपल की जांच प्रतीक्षा में है।

Related Articles

Back to top button