उत्तर कोरिया के परमाणु मिशन के हीरो क्यू चांग का हुआ निधन

अमेरिका द्वारा प्रतिबंधित कुछ उत्तर कोरियाई अधिकारियों में शामिल और प्योंगयांग की परमाणु व मिसाइल प्रौद्योगिकी के विकास में संदिग्ध भूमिका के लिए चर्चित अधिकारी जू क्यू चांग का निधन हो गया। उत्तर कोरिया ने मंगलवार को यह घोषणा की। सरकारी समाचार एजेंसी केसीएनए ने चांग को ‘शिक्षाविद् और प्रोफेसर’ बताया है।

एजेंसी ने कहा कि चांग की मौत सोमवार को 89 साल की उम्र में रक्त संबंधी बीमारी ‘पैन्साइटोपेनिया’ से हुई। उत्तर कोरिया ने शोक संदेश में चांग को एक ऐसा वरिष्ठ क्रांतिकारी बताया, जिसने देश की रक्षा क्षमताओं में विशिष्ट योगदान दिया।

चांग रक्षा मंत्रालय के पूर्व मंत्री हैं। इस मंत्रालय पर देश में परमाणु हथियार और मिसाइल विकसित करने का प्रभार था। वह उत्तर कोरिया के ऐसे लोगों में शामिल थे, जिन पर प्योंगयांग के परमाणु कार्यक्रम में भूमिका की वजह से अमेरिका के वित्त मंत्रालय ने 2013 में अप्रसार प्रतिबंध लगाया था।

Related Articles

Back to top button