इसलिए 1 अप्रैल से सस्ता होगा जीवन बीमा खरीदना

1 अप्रैल से जीवन बीमा खरीदना सस्ता होने जा रहा है। ऐसा इसलिए क्योंकि  जीवन बीमा कंपनियों और भारतीय बीमा प्राधिकरण (इरडा) ने इसके लिए लिए तैयारी को शुरू कर दिया है। इस नए बदलाव से सबसे ज्यादा फायदा 22 से 50 साल के लोगों को होगा।
यह होने जा रहा है बदलाव
कंपनियां मृत्यु दर के नए आंकड़ों का पालन करना 1 अप्रैल से शुरू करेंगी। अभी तक बीमा कंपनियां 2006-08 के डाटा का इस्तेमाल कर रहीं थी, जो कि अब बदलकर 2012-14 का हो जाएगा। इस आंकड़े के जरिए ही लोगों की प्रत्येक हजार बीमित लोगों और मृत्यु का पता चलता है।
इन ग्राहकों को नहीं मिलेगा फायदा
हालांकि नए नियमों से ज्यादा उम्र वाले ग्राहकों को किसी तरह का कोई फायदा नहीं मिलेगा।  ऐसा इसलिए क्योंकि 82 साल से लेकर 100 साल तक मृत्यु दर सबसे ज्यादा है। इससे कंपनियों को 80 साल से ज्यादा वाला टर्म बीमा देने पर ज्यादा प्रीमियम को चार्ज करेगी। इसके अलावा 14-44 साल की महिलाओं की मृत्यु दर में भी बड़ा बदलाव देखने को मिला है, जिससे इनके लिए भी टर्म बीमा खरीदना आसान हो गया है।

Related Articles

Back to top button