इटावा मतगणना स्थल पर सपाइयों की नजर, बोले-किसी तरह की गड़बड़ी नही होने देंगे

स्टार एक्सप्रेस डिजिटल  : उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में तीसरे चरण में मतदान हुआ था। वहीं, विधानसभा चुनाव का रिजल्ट 10 मार्च को आनेवाला है। रिजल्ट आने से पहले EVM पर समाजवादी पार्टी कड़ी नजर रख रही है। ऐसे में विपक्षी दलों द्वारा चुनाव से पहले ही ईवीएम की सुरक्षा को लेकर कई तरह के सवाल उठाए जा रहे थे और पहले से ही प्रमुख विपक्षी पार्टी सपा ईवीएम की खास सुरक्षा की बात करती रही है।

इसी को देखते हुए सपा ने मतगणना को लेकर पुख्ता रणनीति बनाई है। इस दौरान सपा ने सभी जिलों में प्रभारी नियुक्त किये हैं। इनके अलावा पार्टी ने सभी जिलाध्यक्षों और प्रत्याशियों को आखिरी समय तक मतगणना स्थल पर डटे रहने के निर्देश दिए हैं।

सपा मुखिया अखिलेश यादव ने पोस्टल बैलेट से लेकर EVM की मतगणना के दौरान बरती जाने वाली बारीकी व सावधानी से भी पदाधिकारियों को वाकिफ कराया गया है। वहीं, अखिलेश यादव के निर्देश के बाद सपा के बड़े नेता भी इटावा जिले में मतगणना होने वाली जगह पर देर रात पहुंच गए।

इन नेताओं में सपा अखिलेश यादव के चचेरे भाई जिलापंचायत अध्यक्ष अभिषेक यादव भी शामिल हैं, जिन्हें सपा ने जिले में मतगणना के लिए प्रभारी बनाया है। उन्होंने आरोप लगाया अन्य जिले में EVM पकड़ने की शिकायत आ रहीं है, इसलिये हम दिन-रात अपने वोटों और EVM की सुरक्षा में डटे रहेंगे। इस दौरान जिला अध्यक्ष गोपाल यादव ने कहा कि यहां पर कोई गड़बड़ी नहीं होने देंगे। हम सभी पदाधिकारी मौजूद हैं और मतगणना के आखिरी समय तक डटे रहेंगे।

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजों से ठीक पहले, समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने EVM को लेकर सवाल उठाए हैं। इस दौरान सपा प्रमुख ने आरोप लगाया कि EVM मशीनों को बिना सुरक्षा के ले जाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि वाराणसी में EVM मशीनें पकड़ी गई हैं। अब अधिकारी कोई ना कोई बहाना बनाएंगे कि हम EVM को इस वजह से ले जा रहे थे। अखिलेश यादव ने कहा कि बरेली में कचड़े की गाड़ी में EVM मशीनें पकड़ी गई हैं।

इन आरोपों के बाद अखिलेश ने अपनी पार्टी के नेताओं को निर्देश दिया है कि जहां पर मशीनें रखी गई हैं। वहां पर जब तक काउंटिंग ना हो जाए तब तक वहां किसी का आना जाना ना हो और उसपर नज़र बनाए रखें। इस दौरान अखिलेश यादव का निर्देश मिलते ही बाराबंकी जिले में भी सपाई एक्टिव हो गए और मतगणना स्थल पर तैनात हो गए. हालांकि बाराबंकी जिले में सपाई मतदान के बाद से ही EVM की सुरक्षा में दिन-रात लगे हुए हैं। लेकिन अब अखिलेश के निर्देश के बाद हर जगह सपा के बड़े नेता भी मतगणना होने वाली जगहों पर देर रात पहुंच गए।

अखिलेश यादव के चचेरे भाई आर्यन यादव ने आरोप लगाया कि बीजेपी को लोकतंत्र पर भरोसा नहीं है। इसका जीता जागता उदाहरण वाराणसी, सुल्तानपुर, लखनऊ और बरेली में EVM को लेकर हुई घटनाएं हैं। उन्होंने कहा कि बीजेपी को राजशाही चाहिए। इसलिए हम लोग अपने वोट और EVM के लिए दिन रात सुरक्षा करेंगे।

ऐसे में बीजेपी जनता के वोटों पर डकैती डालना चाहती है, जिससे जनता उनसे सवाल ना पूछ सके। आर्यन यादव ने एक्जिट पोलों को सिरे से नकारते हुए कहा कि सपा यूपी में 300 से ज्यादा सीट जीतने जा रही है। हम समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता किसी प्रकार की कोई गड़बड़ी नही होने देंगे। जनता मतदान कर चुकी है जनता ने समाजवादी पार्टी के पक्ष में वोट किया। जनता जनार्दन का निर्णय सर्वमान्य होगा। इस मतगणना स्थल नवीन मंडी के अंदर जिले की तीन विधानसभाओं की मतगणना होनी सुनिश्चित है जिसके लिए प्रशासन पहले से ही तैयारी कर चुका था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button