इजरायल-फिलिस्तीन के बीच चल रहे युद्ध में आगे आया अमेरिका, इजरायल को देगा 5.4 हजार करोड़ के हथियार

इजरायल और फलस्तीन के बीच युद्ध के आठवें दिन अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से फोन पर बातचीत के दौरान ‘संघर्ष विराम का समर्थन’ किया. व्हाइट हाउस ने इस बारे में बताया.बाइडन का यह कदम इस बात का संकेत है कि अमेरिका चाहता है कि हमास के साथ इजरायल की शत्रुता खत्म हो.

इजरायल और फिलिस्तीन में मौजूदा टकराव के बीच अमेरिका ने इजरायल को 73.5 करोड़ डॉलर यानी करीब 5.4 हजार करोड़ रुपये के हथियार बेचने को मंजूरी दी है। बाइडन के इस फैसले को लेकर डेमोक्रेट्स सांसदों ने सवाल खड़े किए हैं।

हालांकि अमेरिका ने सुरक्षा परिषद द्वारा बयान जारी करने और विवाद खत्म करने के संबंध में चीन, नॉर्वे और ट्यूनीशिया के कदम पर रोक लगा दी.संकट को कम करने के लिए ब्लिंकन ने उप सहायक हैदी आमर को इजरायल भेजा है, जिन्होंने अधिकारियों से मुलाकात की.

बाइडन प्रशासन इजरायल का लगातार बचाव कर रहा है। अमेरिका ने रविवार को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में इजरायल और फिलिस्तीन के संघर्ष पर तीसरी बार बयान जारी होने से रोका।

Related Articles

Back to top button