आपके घर को सुंदर बनाने के साथ जीवन को भी सुंदर बना सकता है शीशा, बस इस जगह न लगाएं

शीशा सिर्फ चेहरा देखने के काम ही नहीं आता बल्कि किसी भी घर में एक डेकोरेटिव पीस की तरह भी काम करता है। खाली दीवार पर एक शीशा और उसके साथ कुछ डेकोरेटिव छोटे पीस दीवार पर गैलरी वॉल कोलाज क्रिएट कर सकते हैं। इतना ही नहीं मिरर लाइट बैलेंस के काम भी आते हैं। मिरर्स में आपको कई ऑप्शंस मिल जाएंगे। शीशा किस जगह के लिए खरीदना है, इस बात का ध्यान रखना बेहद जरूरी है।

वास्तु के मुताबिक, शीशा खरीदते समय इस बात को ध्‍यान रखें कि शीशे पर किसी तरह की दरार न हो, इस पर किसी तरह का कोई धब्‍बा भी ना हो।

अधिकतर लोग शीशे को बेडरूम में ही लगाना पसंद करते हैं. वास्‍तु शास्‍त्र के अनुसार बेडरूम में दर्पण नहीं लगाना चाहिए।वास्तु के मुताबिक, एक कमरे की दो दीवारों पर आमने-सामने शीशा नहीं लगाना चाहिए. ऐसा करना अच्छा नहीं माना जाता।

 

Related Articles

Back to top button