अब घर बैठे चेक कर सकते है, अपना आधार कार्ड असली है या नकली, जानें कैसे

स्टार एक्सप्रेस डिजिटल  : आधार कार्ड एक ऐसा डॅाक्यूमेंट है जिसके बिना अब किसी भी सरकारी योजना का लाभ नहीं उठा सकते है। इसकी सबसे बड़ी वजह है कि हर जगह आधार कार्ड जरूरी हो गया है। लेकिन आधार कार्ड बनाने के नाम पर आजकल बहुत फ्रॅाड भी हो रहा है। ऐसे में जो आप आधार कार्ड उपयोग कर रहे हैं वह असली है या नकली इसकी पहचान बहुत जरूरी है।

आपका आधार कार्ड असली है या नकली, अब एक क्लिक पर पता कर सकेंगे। यह सुविधा UIDAI ने https://resident.uidai.net.in/aadhaarverification वेबसाइट पर दी है। इसमें आधार नंबर भरकर पता चल जाएगा कि जो आधार नंबर उनको मिला है वो सही है या नहीं। असली-नकली आधार को आप ऐसे चेक कर सकते हैं….

आधिकारिक वेबसाइट www.uidai.gov.in पर जाएं। इसके अलावा आप सीधे https://resident.uidai.gov.in/verify पर भी विजिट कर सकते हैं।
इसके बाद My Aadhaar सेगमेंट के आधार सर्विसेज सेक्‍शन में वेरिफाई (Aadhaar Verify) आधार नंबर पर क्लिक करें।
यहां एक आधार वेरिफिकेशन पेज खुलेगा, आपको एक Text Box दिखाई देगा जहां आपको अपना आधार नंबर डालना होगा।
वेरिफाई पर क्लिक करने के बाद अगर आपके द्वारा डाला गया 12 डिजिट वाला नंबर वाकई आधार नंबर है और डीएक्टिवेट नहीं हुआ है, तो आपके आधार नंबर के मौजूद होने और ऑपरेशनल होने का स्‍टेटस वेबसाइट पर शो होगा।
इसके साथ ही नीचे आपकी पूरी डिटेल होगी वहीं नबंर नकली होगा तो इनवैलिड आधार नंबर लिख कर आएगा।

Related Articles

Back to top button