अफगानिस्तान: सुरक्षाकर्मियों के काफिले को निशाना बना कर किया गया आत्मघाती हमला

 अफगानिस्तान की राजधानी काबुल के बाहरी इलाके में मंगलवार प्रातः काल सुरक्षाकर्मियों के काफिले को निशाना बना कर किये गये आत्मघाती हमले में मरने वालों की संख्या बढ़कर 12 हो गई है अधिकारियों ने यह जानकारी दी

Afghan police officers keep watch at a car bomb attack site in Kabul, Afghanistan January 27, 2018. REUTERS/Omar Sobhani – RC19201C03B0

अफगानिस्तान की राजधानी के नजदीक हुए इस हमले में आठ नागरिक भी मारे गए हैं   इस हमले की जिम्मेदारी तालिबान ने ली है गृह मंत्रालय के उप प्रवक्ता नसरत रहिमी ने बताया कि, ‘‘चार सुरक्षाकर्मियों सहित 12 लोग मारे गये हैं ’’ काबुल पुलिस ने मरने वालों की संख्या की पुष्टि की हैउन्होंने बताया कि मृतकों में महिलाएं  बच्चे भी शामिल हैं गृह मंत्रालय के प्रवक्ता नजीब दानिश ने बताया कि काबुल के पश्चिम पाघमान जिले में विस्फोट उस समय हुआ जब सुरक्षाबलों का काफिला एक रात्रिकालीन अभियान से लौट रहा था

Related Articles

Back to top button