अपनी कमाई का एक प्रतिशत हिस्सा इस चीज़ में जरुर करें दान, जीवन में आएगी सुख-समृधि

पैसा इसलिए कमाया जाता है ताकि आप अपनी जरुरत की चीज़ो का उपयोग कर सके,कुछ लोग जो सिर्फ धन जुटाने में ही लगे रहते है.ऐसे में धन का नाश हो जाता है इसलिए हम आपको उन कामो के बारे में बता रहे है जो पैसा कमाने के बाद जरूर करना चाहिए.

1. दान :- पैसा कमाने के बाद धन की पहली गति जो होना चाहिए, वो है दान। यानी हमें अपने कमाए पैसे में से कुछ भाग अवश्य दान करना चाहिए। पुराणों में दान से प्राप्त होने वाले पुण्यों के बारे में भी बताया गया है। शास्त्रों के अनुसार, दान करने से उसी व्यक्ति को फल मिलता है, जो दान करते समय किसी बात का घमंड ना करे।

2. भोग :- धन की दूसरी गति है भोग यानी उसका उपयोग करना। हम जो पैसा कमाते हैं उसका स्वयं और परिवार वालों पर खर्च करना भी उतना ही जरूरी है जितना दान करना।

Related Articles

Back to top button