अखिलेश यादव के ड्रीम प्रोजेक्ट जेपी सेंटर की जांच शुरू, फंस सकते हैं पूर्व IAS से लेकर कई बड़े अधिकारी

लखनऊ. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बने जय प्रकाश नारायण इंटरनेशनल सेंटर के निर्माण में हुई धांधली की जांच एक बार फिर शुरू हो गई है। कमिश्नर रंजन कुमार इस मामले की जांच कर रहे हैं । LDA के पूर्व उपाध्यक्ष सत्येंद्र सिंह से इस मामले में पूछताछ की गई है।

जानकारी के मुताबिक रंजन कुमार जांच के लिए एलडीए भी पहुंचे। उन्होंने शुक्रवार को प्राधिकरण के अधिकारियों को भी बुलाया था। एलडीए के इंजीनियरों से संबंधित दस्तावेज भी कमिश्नर ने मांगे हैं।

जयप्रकाश नारायण इंटरनेशनल सेंटर के निर्माण का बजट शुरुआत में 300 करोड़ के अंदर ही था। लेकिन बाद में इसे बढ़ाकर 864 करोड़ रुपए कर दिया गया। बढ़े बजट की डीपीआर डीपीआर शासन से मंजूर नहीं थी। पूर्व में इस मामले की जांच हुई थी। जिसके बाद पूर्व उपाध्यक्ष सत्येंद्र सिंह यादव ने अपना जो जवाब दाखिल किया था उसमें उन्होंने इसमें किसी तरह की वित्तीय क्षति न होने की बात कही थी।

अब शासन इसमें दो चीजों की जांच करा रहा है। एक तो इसका बजट कैसे बढ़ाया गया और कितना भ्रष्टाचार हुआ। दूसरा सत्येंद्र सिंह ने वित्तीय अनियमितता की या नहीं।

जेपी सेंटर को अखिलेश यादव सरकार का ड्रीम प्रोजेक्ट बताया जाता रहा है।

Related Articles

Back to top button