सहकारी ग्राम विकास बैंक के 13 अधिकारी नपे

लखनऊ ()। उत्तर प्रदेश सहकारी ग्राम विकास बैंक लि के सभापति एवं कैबिनेट मंत्री शिवपाल सिंह यादव के निर्देश पर प्राथमिक जांच में दोषी पाए गए 13 कर्मचारियों को निलंबित कर दिया गया। इन सभी कर्मचारियों पर ऋण राहत योजना के क्रियान्वयन में अनियमितता बरतने का भी आरोप है।

प्रबन्ध निदेशक आलोक दिक्षित ने बताया कि शिवपाल सिंह यादव के निर्देश पर बैंक के कुल 13 अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निलंबित कर उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की गयी है। सहकारी ग्राम विकास बैंक के प्रबन्ध निदेशक आलोक दीक्षित ने बताया कि सर्वोच्च न्यायालय के आदेश का पालन करते हुए विभिन्न संवर्ग के 10 कर्मचारी को पदावनत भी किया गया है। जो अधिकारी एवं कर्मचारी सौंपे गये दायित्वों का भली प्रकार निर्वहन नहीं करते हैं, तथा जिनके क्रिया-कलापों से बैंक के हितों तथा प्रदेश के किसानों के हितों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है, उन्हें दण्डित कर बैंक क्रिया-कलापों में गुणात्मक सुधार लाना सुनिश्चित किया जाए। दीक्षित ने बताया कि उत्तर प्रदेश सहकारी ग्राम विकास बैंक लि के सभापति एवं सहकारिता मंत्री शिवपाल सिंह यादव ने बैंक के क्रिया-कलापों में गुणात्मक सुधार करने तथा बैंक कार्मिकों को किसानों के व्यापक हितों को देखते हुए कर्तव्यों का निर्वहन करने एवं पूर्ण सत्यनिष्ठा एवं लगन से कार्य करने के निर्देश दिये गये हैं।

Related Articles

Back to top button