शबाना आज़मी ने कहा, संविधान की रक्षा के लिए है यह चुनावी जंग

हमारा हिन्दुस्तान गंगा-यमुना की तहजीब सिखाता है. यहां हिन्दू, मुस्लिम, सिख, ईसाई सभी को संविधान में बराबरी का हक है. देश का संविधान सर्वोपरि है. यह चुनावी जंग संविधान की रक्षा के लिए है. ये बातें फिल्म अभिनेत्री शबाना आज़मी ने कहीं. वह गुरुवार को सीपीआई उम्मीदवार कन्हैया कुमार के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित कर रही थीं.

उन्होंने पिछली सरकार पर आरोप लगाते हुए बोला कि इस सरकार में दशा यह है कि यहां 68 फीसदी ग्रेजुएट एवं 62 फीसदी पोस्ट ग्रेजुएट बेरोजगार हैं. यदि केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार इनके रोजगार के लिए कार्य करती तो कन्हैया को मैदान में उतर कर आवाज बुलंद करने की आवश्यकता नहीं होती. आज देश में सांप्रदायिक दंगे हो नहीं रहे बल्कि कराए जा रहे हैं. हिन्दू-मुस्लिम के बीच नफरत की पॉलिटिक्स फैलाई जा रही है. इससे हमारा देश निर्बल हो रहा है.

शबाना आज़मी ने विरोधियों द्वारा कन्हैया पर लगाए गए देशद्रोही होने के आरोप को झूठा बताते हुए विरोधियों की साजिश करार दिया. उन्होंने सभा में आए लोगों से ‘कमाने वाला खाएगा, लूटने वाला जाएगा, नया जमाना आएगा’ के नारों को भी बुलंद करवाया. उन्होंने धर्म विशेष के लोगों को धर्म के नाम पर प्रत्याशी को वोट देने की मनसा को भी बदलने की अपील की.

Related Articles

Back to top button