वीएचपी श्रीराम मंदिर को लेकर चलाएगी निधि समर्पण अभियान, जानिए मंदिर निर्माण से जुड़ी खास बातें

अंकुश यादव

लखनऊ. अयोध्या में बन रहे श्रीराम मंदिर को लेकर विश्व हिंदू परिषद(VHP) निधि समर्पण अभियान शुरू करने जा रही है। यह अभियान पूरे भारत समेत अंडमान निकोबार, कच्छ के रेगिस्तान एवं लद्दाख में भी चलाया जाएगा।

VHP के केंद्रीय सहमंत्री एवं राष्ट्रीय प्रवक्ता विजयशंकर तिवारी ने प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि- इस अभियान के तहत समाज एवं कार्यकताओं से आर्थिक पारदर्शिता के साथ 10 रुपये, 100 रुपये, 1000 रुपये के कूपन के माध्यम से निधि समपर्ण अभियान में सहयोग लिया जाएगा एवं मंदिर से जुड़े 492 वर्षों के संघर्ष का साहित्य भी दिया जाएगा।

निधि समर्पण अभियान से जुड़ी खास बातें-

प्रवक्ता विजयशंकर तिवारी ने बताया कि यह अभियान 15 जनवरी से लेकर 31 जनवरी तक पूरे देश में चलाया जाएगा। इस अभियान के तहत 4 लाख गांवों के 11 करोड़ परिवारों के 55 करोड़ रामभक्तों को जोड़ा जाएगा।

श्रीराम मंदिर से जुड़ी खास बातें-

भारत सरकार द्वारा श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए “श्रीराम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र” के नाम से न्यास का गठन किया है। 5 अगस्त 2020 को अयोध्या में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा भूमि पूजन के बाद इसके निर्माण का कार्य प्रारंभ हो गया है। मंदिर निर्माण में देश की सर्वोच्च निर्माण कंपनियां लार्सन एंड टर्बो, टाटा, IIT रुड़की के इंजीनियर अपना सहयोग दे रहे हैं।

सम्पूर्ण मंदिर पत्थरों का है जिसकी लंबाई 360 फ़ीट एवं चौड़ाई 235 फीट है। मंदिर में तीन तल होंगें। प्रत्येक तल 20 फीट ऊंचा होगा। वर्तमान में पूरा क्षेत्र 70 एकड़ का है। जिसमें विभिन्न परियोजनाओं पर कार्य चल रहा है।

VHP की तरफ से आयोजित इस कार्यक्रम में श्रीराम मंदिर निधि समर्पण समिति के अध्यक्ष सूर्य प्रकाश टोंका, उपाध्यक्ष पूरण डाबर, नारायण दास, घनश्याम खंडेवाल, जगेंद्र दास मंत्री अजय चौहान समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button