रक्षा बंधन पर सुंदर दिखने के लिए अपनाएं ये ब्यूटी टिप्स

रक्षाबंधन भाई-बहन के अटूट प्यार और समर्पण  का अद्वुत त्यौहार माना जाता है जिसमें बहनें अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांध कर उनकी सेहत, स्वास्थ्य,लम्बी आयु  की कामना करती है तथा भाई उन्हें  पूरी  सुरक्षा का वचन देते  हैं / इस पावन त्यौहार में बहनें भारतीय सौंदर्य तथा परिधनों में काफी आकर्षक तथा सम्मोहक दिखाई देती है।इस पावन दिन जहाँ भाई नए अंदाज़ में दिखते हैं तो बहनें भी स्टाइलिश दिखने में कमी नहीं छोड़ती

इस विशेष त्यौहार में आप कुछ आर्युवैदिक ब्यूटी सीक्रेट्स की मदद से इस दिन को यादगार, जिन्दादिल तथा खुशनुमा बना सकती है। त्यौहारों के हर मौसम की तरह रक्षाबंधन में भी बहनें चमकीले तथा आकर्षक परिधानों तथा सौंदर्य प्रसाधनों से सज-धज कर आती है बरसात के मौसम में मनाए जाने वाले इस त्यौहार में चमकती तथा आभामान त्वचा पाने के लिए आपको त्यौहार से एक हफते पहले तैयारियां शुरू कर देनी चाहिए। बरसात के इस गर्म तथा आर्द्रता भरे वातावरण में त्वचा को रंगत तथा ताजगी प्रदान करने के लिए कुछ घरेलू नुस्खों की मदद से आप त्यौहार में आकर्षण का केन्द्र बन सकती है।

Related Articles

Back to top button