यूपी सचिवालय कोआपरेटिव बैंक पर RBI का शिंकजा, लेन-देन पर लगाई रोक

लखनऊ. उत्तर प्रदेश सचिवालय कोआपरेटिव बैंक पर भारतीय रिजर्व बैंक(RBI) ने शिंकजा कस दिया है। आरबीआई ने बैंक पर कड़ी कार्यवाही करते हुए लेन-देन पर रोक लगा दी है। इसके पीछे बैंक में नियम विरूद्ध हो रहे कार्यों का हवाला दिया जा रहा है।

आरबीआई ने UP सचिवालय कोआपरेटिव बैंक पर सख्त कार्यवाही करते हुए बैंक के लेनदेन पर रोक लगा दी है। इसके पीछे नियम विरूद्ध कार्यों में संलिप्तता का पाया जाना बताया जा रहा है। ऐसा कहा जा रहा है कि यह बैंक ब्यूरोक्रेटस और कर्मचारियों की काली कमाई का अड्डा था। नोटबंदी के दौरान अफसरों ने इस बैंक से खूब पुराने नोटों की बदली की थी। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने भी बैंक में छापा मारकर कई अहम दस्तावेज अपने कब्जे में लिये थे।

इन सभी कारणों को देखते हुए भारतीय रिजर्व बैंक ने कोआपरेटिव बैक पर नकेल कसते हुए लेन-देने की पूरी प्रक्रिया को स्थगित कर दिया है।

Related Articles

Back to top button