यूपी के कुछ इलाकों में गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने का अनुमान

स्टार एक्सप्रेस डिजिटल : मौसम विभाग ने गुरुवार को पूर्वांचल के कुछ हिस्सों में हल्की से सामान्य बारिश होने और कुछ इलाकों में गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने का अनुमान जताया है। पश्चिमी यूपी में छिटपुट तौर पर बारिश होने की सम्भावना है। राज्य में तीन व चार सितम्बर को भी ऐसा ही मौसम रहने के आसार हैं। कहीं-कहीं भारी बारिश भी हो सकती है।

 

 

बीते 24 घण्टों में प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की से सामान्य बारिश हुई। कहीं-कहीं गरज चमक के साथ बौछारें भी पड़ीं। इस दरम्यान पूर्वांचल में कहीं-कहीं और पश्चिमी यूपी में छिटपुट तौर पर भारी बारिश होने की भी सूचना है। इस दौरान राज्य में सबसे अधिक नौ सेंटीमीटर बारिश वृंदावन में रिकार्ड की गई।

 

 

 

मथुरा के ही गोवर्धन इलाके में छह, सादाबाद, हापुड़ में चार, सीतापुर के लहरपुर, आगरा, बुलंदशहर, ललितपुर में तीन-तीन, गौतमबुद्धनगर के दादरी, अलीगढ़, बागपत में दो-दो सेण्टीमीटर बारिश दर्ज की गई।

 

 

 

Related Articles

Back to top button