बड़े परिवार के लिए बेस्ट रहेगी Volkswagen T-Roc एसयूवी, ये होगा संभव मूल्य

2020 में कोरोना महामारी के चलते ऑटो सेक्टर में काफी गिरावट देखने को मिली. लेकिन 2021 के शुरुआती महीनों के रुझान को देखते हुए कहा जा रहा है की ये साल ऑटोमोबाइल्स के लिए शानदार जाने वाला है.

Volkswagen India (फॉक्सवैगन इंडिया) भारत में आधिकारिक तौर पर अपनी नई एसयूवी 2021 Volkswagen T-Roc लॉन्च करने के लिए तैयार है। इस नई कार को कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया है। कंपनी अपनी इस नई सीबीयू कार की भारत में बिक्री जल्द शुरू करने वाली है। जानें इस कार के अहम फीचर्स और लॉन्चिंग डिटेल्स।

2021 में बड़े ब्रांड्स अपने नए मॉडल्स को मार्केट में उतारने वाले है. इस साल महिंद्रा से लेकर हुंडई जैसी कई बड़े ब्रांड्स मार्केट में 7 सीटर SUV को लॉन्च करने वाले है. इनमे से कई कंपनियों ने अपने आने वाली एसयूवी के टीज़र जारी किये है, और कई एसयूवी को टेस्टिंग के दौरान पब्लिक्ली देखा गया है. तो आइये जानते है मार्केट में आने वाली नए SUVs के बारे में.

नई 2021 Volkswagen T-Roc एसयूवी भी CBU होगी। इसलिए जाहिर तौर पर अभी कंपनी इसकी बिक्री सीमित संख्या में करेगी। Volkswagen T-Roc में शानदार फीचर्स मिलेंगे। इस एसयूवी में LED DRL (डेटाइम रनिंग लाइट्स), प्रोजेक्टर लेंस हेडलैम्प, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, लेदर अपहोल्स्ट्री, रिवर्स पार्किंग कैमरा, टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, कीलेस एंट्री, पैनोरमिक सनरूफ, वर्चुअल कॉकपिट, डुअल टोन अलॉय व्हील्ज और लेदर अपहोल्स्ट्री जैसे फीचर्स मिलेंगे।

 

Related Articles

Back to top button