देश के इन राज्यों में कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए सरकार ने इतने दिनों के लिए लगाया संपूर्ण लॉकडाउन

देश में कोरोना संक्रमण में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है. आंकड़ों के मुताबिक रिकॉर्ड 28,637 मरीज व 551 मौतें दर्ज की गई हैं. पिछले कुछ महीनों में कोरोना किस तेजी से बढ़ा है, उसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि 27 अप्रैल को देश में करोना के कुल 28380 मुद्दे थे व महज ढाई महीनों में आज स्थिति यह पैदा हो गई है कि इतने मुद्दे रोज आने लगे हैं.

इस बीच देश की कई राज्य सरकारों ने लॉकडाउन लगाने का फैसला लिया हैं जम्मू-कश्मीर के कई इलाकों में आज से लॉकडाउन लागू कर दिया गया है. प्रशासन का कहना है कि: ” पिछले दो हफ्तों से घाटी में कोरोना के कारण मौतों का सिलसिला बढ़ गया है. ”

महाराष्ट्र में कोरोना संकट गहराता जा रहा है. मुंबई के अलावा पुणे में मरीजों का आंकड़ा तेजी से बढ़ता जा रहा है. पुणे प्रशासन ने आज से 23 जुलाई तक लॉकडाउन का ऐलान किया है.

कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ते जा रहा है. राज्य सरकार ने फैसला किया है कि 14 जुलाई की रात 8 बजे से 22 जुलाई की सुबह 5 बजे तक लॉकडाउन लगाया जाएगा.

Related Articles

Back to top button