दिल्ली के इस बड़े अस्पताल में खांसी की दवाई में निकला कीड़ा, देखकर मरीज के उड़े होश

देश की राजधानी दिल्ली के एमसीडी के बड़े अस्पताल राजन बाबू में मरीज को दी गई खांसी की दवाई में कीड़ा मिलने का मामला प्रकाश में आया है। इस घटना के बारे में पता लगने से लोगों में दवाइयों के प्रयोग को लेकर दहशत की स्थिति पैदा हो गई है।

एमसीडी अधिकारियों ने इसकी जांच कड़ाई से करवाने का आश्वासन दिया है। जानकारी के मुताबिक, शनिवार दोपहर करीब 11:30 बजे एक व्यक्ति राजन बाबू अस्पताल में दवाई लेने पहुंचा। उसे खांसी की शिकायत थी।

उसे खांसी का सिरप दिया गया। ध्यान से देखने पर पीड़ित को पता लगा कि सिरप की बंद शीशी के अंदर कीड़ा था। उसने इसके बारे में एक सामाजिक संस्था के सहयोग से अस्पताल को सूचित किया।

प्रशासन इसकी जांच में जुटा है कि सिरप की बोतल उसके अस्पताल की है या नहीं। यदि है तो उसमें कीड़ा मिलने की जो बात कही जा रही है, वह कितनी सही है। नॉर्थ एमसीडी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि सिरप में कीड़ा मिलने की शिकायत की जानकारी है। इसकी जांच की जा रही है, जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button