कोविड-19 के संबंध में बागपत DM ने जारी किया वीडियो संदेश

DM बागपत राजकमल यादव फोटो:साभार सोशल मीडिया

स्टार एक्सप्रेस डिजिटल. कोविड-19 का संक्रमण बहुत तेजी से अपने पैर पसार रहा है। लखनऊ, वाराणसी, प्रयागराज, कानपुर समेत कई जिलों में नाइट कर्फ्यू भी लगाया जा चुका है। ऐसे में बागपत जिलाधिकारी राजकमल यादव ने एक वीडियो संदेश जारी किया है।

वीडियो संदेश में राजकमल ने कहा कि- “2गज की दूरी है बहुत जरूरी, इस बात को बिलकुल भी न भूलें; अपने हाथों को बार बार साबुन से धोयें। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाये जा रहे टीकाकरण अभियान में प्रतिभाग करें।”

DM बागपत द्वारा जारी संदेश, देखें पूरा वीडियो 

उन्होंने कहा कि जनपद बागपत के अंदर 60 केंद्रों पर निःशुल्क टीकाकरण कराया जा रहा है। यदि आपको कोविड के कोई भी लक्षण दिखाई दे रहे हों तो अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर चिकित्सकीय सलाह लें। कोविड से बचाव हेतु गाइडलाइन का पालन करें। साथ ही उन्होंने मास्क पहनने और भीड़भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचने की भी अपील की है।

Related Articles

Back to top button