उत्तराखंड में देखने को मिला तूफ़ान ताउते का असर, देहरादून में फटे बादल तो कही कई जानवर बहे

भारत के तटीय इलाकों के साथ ही उत्तराखंड में भी ताउते का असर देखने को मिल रहा है। ताउते के मद्देनजर गुरुवार को उत्तराखंड में रेड अलर्ट जारी किया गया है।

पहाड़ों पर लगातार मूसलाधार बारिश हो रही है। लगातार हो रही बारिश से खादर क्षेत्र में समस्या बढ़नी शुरू हो गई है। बारिश से तिगरी गंगा का जलस्तर और बढ़ गया है। वहीं रामगंगा पोषक नहर भी उफान पर है। बिजनौर बैराज में पानी ओवरफ्लो होने पर रोजाना पानी छोड़ा जा रहा है। ऐसे में जलस्तर और भी बढ़ने की संभावना है।

जानकारी के मुताबिक देहरादून जिले के जौनसार बाबर के क्वासी क्षेत्र में बिजनाड खड्ड नामक स्थान पर बादल फटने की घटना में तीन लोग लापता हो गए। इस घटना में कुछ पशुओं के भी बह जाने की सूचना है।

जलस्तर बढ़ने के बाद गंगा नदी व रामगंगा पोषक नहर की धार तेज हो गई है। कटान भी शुरू हो गया है। किसानों की चिंता बढ़ गई है। यही स्थिति रही, तब अगले एक-दो दिन में किसानों की फसलों तक पानी पहुंच जाएगा। परेशानी का सामना करना पड़ेगा। किसानों को फसलों की चिंता बनी है। उधर, तौकते तूफान की जानकारी होने पर भी लोग सहमे हैं।

Related Articles

Back to top button