सीएम योगी ने सुनाया बड़ा फरमान, पंचायत चुनाव ड्यूटी में टीचर्स की मौत का यूँ खत्‍म किया विवाद

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ा एलान करते हुए कहा है कि कोविड संक्रमण के कारण ड्यूटी के दौरान जिन राज्य कर्मचारियों की मृत्यु हुई है उनके परिजनों को पूरा सहयोग किया जाएगा। इस संबंध में उन्होंने आदेश भी जारी कर दिए हैं।

मुख्‍यमंत्री ने कहा कि हर मौत दु:खद है। सरकार की संवेदना हर नागरिक के साथ है। गौरतलब है कि एक ओर जिलाधिकारियों की ओर से भेजी गई रिपोर्ट के बाद राज्‍य निर्वाचन आयोग ने सिर्फ तीन शिक्षकों के जान गंवाने की बात कही तो दूसरी तरफ शिक्षक संगठनों ने 1600 से अधिक मौतों का दावा किया है।

मुख्यमंत्री का यह बयान ऐसे समय में आया है जब पंचायत चुनाव में लगाए गए राज्य कर्मचारियों की मृत्यु के बाद उनके आंकड़ों पर घमासान छिड़ा हुआ है।सीएम योगी ने इस मामले में सीधे दखल दिया है।

उन्‍होंने मुख्य सचिव और अपर मुख्य सचिव पंचायती राज को निर्देश दिया कि वो राज्य निर्वाचन आयोग से संवाद कर ऐसे हर कर्मचारी के परिवार को आर्थिक सहायता और नौकरी दिलाएं, जिनकी चुनाव ड्यूटी के दौरान मौत हुई। सीएम योगी ने कहा कि हर एक मौत दुखद है, राज्य सरकार की संवेदना हर नागरिक के साथ है।

 

Related Articles

Back to top button