उत्तराखंड: पिथौरागढ़ जिले के कोविड अस्पताल का CM तीरथ सिंह ने किया दौरा, कहा-‘ऑक्सीजन की कमी…’

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री बनने के बात तीरथ सिंह रावत ने पहली बार पिथौरागढ़ जिले का दौरा किया. सीएम रावत ने जिले में कोरोना को लेकर जारी तैयारियों का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने जिला अस्पताल का दौरा कर निरीक्षण किया.

सीएम ने खुद पीपीई किट पहनकर अस्पताल में भर्ती मरीजों का हालचाल जाना. साथ ही उन्होंने मरीजों को मिल रही सुविधाओं को लेकर भी जानकारी ली.

नैनी सैनी हवाई पट्टी में उतरने के बाद बेस अस्पताल पह्रुंचे मुख्यमंत्री श्री रावत ने कोरोना महामारी के रोकथाम के लिए किए गए प्रबंधन एवं चिकित्सा व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

प्रदेश मे कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या घट रही है. उन्होंने कहा कि सीएचसी, पीएचसी मे वेन्टीलेटर और आईसीयू बेड की कमी नहीं है.इस मौके पर बेस अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट भवन और आरटीपीसीआर लैब के कार्यो का निरीक्षण किया। बेस अस्पताल में भर्ती कोविड मरीजों की जानकारी ली।

मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने सात करोड़ सात लाख पैंतालीस हजार की लागत से निर्मित आठ विकास कार्यो का लोकार्पण किया। इस मौके पर चार करोड़ 92 लाख 61 हजार रु पए की लागत से कुल तीन विकास कार्यो का शिलान्यास किया।

Related Articles

Back to top button