अमेठी: मजदूरों के साथ मनाया मंडल दिवस

रंजीत सिंह

अमेठी. आज दिनांक 7 अगस्त को मजदूरों के साथ मंडल दिवस मनाया और मंडल कमीशन की रिपोर्ट लागू करने वाले प्रधानमंत्री बीपी सिहं और मंडल आयोग के अध्यक्ष बीपी मंडल को याद किया गया।

7 अगस्त 1990 मण्डल कमीशन की सिफारिशें लागू करने का ऐलान किया गया था। आज के ही दिन पिछड़ों के तरक्की की राह खुली थी।

इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्रनेता एवं समाजवादी पार्टी अमेठी के युवा नेता चौधरी संदीप यादव ने कहा- “1990 में आज 7 अगस्त को बहुप्रतीक्षित, रद्दी की टोकरी में पड़े संविधान के अनुच्छेद 340 को जीवंत बनाने का काम तत्कालीन प्रधानमन्त्री श्री वी पी सिंह जी ने किया था। देश के संविधान के एक अनुच्छेद को लागू कराने के लिए इस देश की आबादी को कितना परेशान होना पड़ा है एवं लागू करने पिछड़े समाज के नेताओ को कितना अपमानित होना पड़ा है यह एक ऐतिहासिक सच है। भारत में कैसे-कैसे लोग हैं। यहां कितनी अन्यायपूर्ण व्यवस्था है कि संविधान के कानूनों को लागू कराने में नाको चने चबाने पड़ते हैं।

आज से 25 वर्ष पूर्व मण्डल कमीशन लागू करने की घोषणा आज ही के दिन हुयी थी जिसकी बदौलत पिछड़े समाज के असंख्य लोग सरकारी सेवाओं में आकर सम्मान की जिंदगी पा सके हैं।

इस मौके पर दानबहादुर, भीम यादव, राजाराम बर्मा, मिथुन कोरी, अनिल कोरी समेत कई लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button