Yamaha ने R15 V3.0 मोटरसाइकिल को बीएस-6 इंजन से किया अपडेट

भारत में साल 2020 भारत से नये BS-6 एमिशन नॉर्म्स लागू होने जा रहे हैं, जिसे देखते हुए भारतीय बाजार में बाइक कंपनियों ने कार और बाइक इंजन को BS6 इंजन से अपडेट करना शुरू कर दिया है। आपको बता दें अब Yamaha ने R15 V3.0 मोटरसाइकिल को बीएस-6 इंजन से अपडेट कर दिया है और मार्केट में लॉन्च कर दिया है।

आपको बता दें कि बीएस6 इंजन से अपडेट होने के बाद इस बाइक की कीमत 4,500 रुपए बढ़ गई है। इसे दिसंबर के तीसरे सप्ताह तक देशभर के सभी डीलरशिप से खरीदा जा सकेगा। यह पहले की तरह ही रेसिंग ब्लू, थंडर ग्रे और डार्कनाइट कलर ऑप्शन में उपलब्ध रहेगी। यह BS6 इंजन से लैस यामाहा की तीसरी मोटरसाइकिल है, इससे पहले नवंबर में कंपनी BS6 इंजन से लैस FZ FI और FZ-S FI लॉन्च कर चुकी है।

इंजन और पावर

इंजन और पावर की बात करें तो इस बाइक में 155 सीसी का लिक्विड कूल्ड, सिंगल सिलेंडर, फोर स्ट्रोक, SOHC, फोर वॉल्व इंजन इस्तेमाल किया गया है। यह इंजन 10,000 आरपीएम पर 18.6 पीएस का पावर और 8,500 आरपीएम पर 14.1 एनएम का टॉर्क मिलता है। इसमें 6 स्पीड ट्रांसमिशन सिस्टम है साथ ही यह डुअल-चैनल एबीएस (स्टैंडर्ड) से लैस है। यह सिर्फ 142 किलो वजनी है।

इसके रेसिंग ब्लू वैरिएंट में ब्लू कलर के व्हील्स मिलेंगे, जो स्टैंडर्ड तौर पर दिए जाएंगे। 2020 यामाहा R15 V3.0 BS6 की दिल्ली एक्स शोरूम कीमत 1,45,300 रुपए, थंडर ग्रे की कीमत 1,45,900 रुपए और डार्कनाइट कलर वैरिएंट की कीमत 1,47,900 रुपए हैं।

आपको बता दें कि नई बाइक में पॉल्यूशन भी कम होगा साथ ही ये बाइक पहले से ज्यादा माइलेज भी देगी जिससे अब लोगों की जेब पर बोझ भी कम पड़ेगा। इसके साथ ही बाइक में कई बदलाव भी किए गए हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button