Sultanpur : अवैध कच्ची शराब के साथ महिला गिरफ्तार

यूरिया से तैयार कर रही थी कच्ची शराब, आबकारी टीम के रेड में पकड़ी गई

स्टार एक्सप्रेस/गुलफाम अहमद

सुल्तानपुरl आबकारी इंस्पेक्टर की टीम ने गोसाईगंज थानाक्षेत्र से एक महिला को अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया है। महिला के पास करीब पंद्रह लीटर शराब बरामद हुई है। जिसके विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर उसे कोर्ट में पेश किया गया है। गोसाईगंज थाना क्षेत्र का मामला आबकारी निरीक्षक डॉक्टर महेंद्र प्रताप वर्मा ने बताया कि आबकारी आयुक्त उत्तर प्रदेश, डीएम व एसपी और जिला आबकारी अधिकारी के निर्देश पर रविवार को ये कार्रवाई की गई।

टीम में गोसाईगंज पुलिस के उपनिरीक्षक गुलाब चंद को साथ लेकर चपरहवा, फतेहपुर संगत गांव में दबिश दी गई। जहां चपरहवा गांव निवासी कुनाऊ पत्नी स्व संतराम को शराब बनाते हुये पकड़ा गया। मोतिगरपुर में भी पकड़ी गई थी शराब
उसके पास से 15 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद हुई है।

Also Read-

Hardoi : दबंगों ने सरकारी चकरोड पर जमाया कब्जा

जिसमें 10 ली अबैध कच्ची शराब व 5 ली अवैध यूरिया अपमिश्रित शराब, एक किलोग्राम यूरिया, साथ ही साथ शराब बनाने वाले समस्त उपकरण बरामद किये गये हैं। अपमिश्रित शराब बना रही कुनाऊ पत्नी स्व संतराम को 60 (2) आबकारी अधिनियम, 272 आईपीसी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा गया।

वहीं शनिवार को आबकारी निरीक्षक जयसिंहपुर डॉक्टर महेंद्र प्रताप वर्मा मय स्टाफ व पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा मोतिगरपुर थाना अन्तर्गत डीगुरपुर बनके गांव से एक व्यक्ति को 10 ली अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button