Uttarakhand: जोशीमठ में CM तीरथ सिंह रावत ने लिया स्थिति का जायजा, कहा-‘हादसे में 391 श्रमिक…’

मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने शनिवार को जोशीमठ के सुमना में ग्लेशियर टूटने वाले क्षेत्र का हवाई सर्वेक्षण कर स्थिति का जायजा लिया। हवाई सर्वेक्षण व सेना के अधिकारियों से जानकारी लेने के बाद मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने चमोली में मीडिया कर्मियों से बातचीत में कहा कि सुमना में जहां पर ग्लेशियर टूटा, वहां पर बीआरओ के लगभग 400 लेबर (श्रमिक) काम कर रहे थे।

मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर कहा, जिला प्रशासन को मामले की पूरी जानकारी प्राप्त करने के निर्देश दे दिए हैं. एनटीपीसी और अन्य परियोजनाओं में रात के समय काम रोकने के आदेश दे दिए हैं ताकि कोई अप्रिय घटना ना होने पाए.

इन दिनों सीमा सड़क संगठन की ओर से सड़क निर्माण के लिए वहां मजदूर कार्य कर रहे हैं. सीएम तीरथ सिंह रावत ने कहा कि अमित शाह की तत्परता और संवेदनशीलता के लिए प्रदेशवासियों की ओर से आभार व्यक्त करता हूं.

Related Articles

Back to top button