UP Panchayat Chunav 2021 के लिए मायावती ने कसी कमर, पहली मीटिंग में पदाधिकारियों को दिया ये निर्देश

बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती ने उत्तर प्रदेश पंचायत चुनाव को लेकर प्रदेश के हर मंडल के पदाधिकारियों के साथ बैठक शुरू कर दी है. मंडलीय बैठक में मायावती ने सबसे पहले कानपुर, चित्रकूट और झांसी के मंडल पदाधिकारियों के साथ मीटिंग की.

मायावती ने मुख्य सेक्टर प्रभारियों को आदेश दिया है कि पंचायत इलेक्शन को दमदारी के साथ लड़ा जाए. वहीं उन्होनें जिला पंचायत सदस्य चुनाव पर अधिक ध्यान देने के भी निर्देश दिए हैं.

वहीं बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने मुख्य सेक्टर प्रभारियों को मजबूती के साथ चुनाव लड़ने के निर्देश भी दिए. मायावती के निर्देश मिलने के बाद अब मुख्य सेक्टर प्रभारी भी अपने-अपने मंडल में बैठकें कर अपनी रणनीति तय करेंगे. इस बार पंचायत सदस्य के उम्मीदवारों के लिए पार्टी का पैनल नाम तय करेगा.

सभी विकास खण्डों से आरक्षण सूची को लेकर लगातार आपत्तियां दाखिल की जा रही है. अब तक पांच सौ से ज्यादा आपत्तियां दर्ज करायी गयी है. जिला प्रशासन के निर्देशानुसार 8 मार्च तक आरक्षण सूची को लेकर आपत्तियां आमंत्रित की जा रही हैं. सबसे ज्यादा आपत्तियां ग्राम पंचायत में किये गये आरक्षण के पदों को लेकर हैं.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button