यह है कांजी हाउस का हाल, बीमार होते ही मवेशी होते हैं बाहर

इलाज के अभाव में हो जाती है मौत

स्टार एक्सप्रेस 

बहराइच। उर्रा कांजी हाउस का गजब हाल है। जो मवेशी बीमार होते हैं, उनका इलाज कराने बजाए बाहर कर देते हैं। कुछ देर बाद ही मवेशी की मौत हो जाती है। इससे ग्रामीणों में नाराजगी है। प्रदेश के मुखिया गोवंश के संरक्षण के लिए चाहे जितना जोर लगा रहे हैं, लेकिन धरातल पर इसका उल्टा असर देखने को मिल रहा है।

मिहिपुरवा विकास खंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत उर्रा में जिला पंचायत विभाग की ओर से कांजी हाउस का संचालन होता है। जिसमें कई मवेशी बंधे हैं। लेकिन यहां मवेशी के बीमार होने पर उसका इलाज नहीं कराया जाता है। बल्कि मवेशी को कांजी हाउस के बाहर कर दिया जाता है। कुछ यही हाल शुक्रवार को भी हुआ।

 

कुछ ही देर में इलाज के अभाव में मवेशी की मौत हो गई। गांव निवासी सर्वेश मौर्य, जीतू सोनी,योगेंद्र बहादुर श्रीवास्तव, जितेंद्र कुमार मौर्य आदि ने बताया कि यह स्थिति कई माह से है। लेकिन जिला पंचायत विभाग शिकायत के बाद भी कोई कार्यवाई नहीं कर रहा है।

Related Articles

Back to top button