SBI की इस स्कीम में मिलेगा सबसे तगड़ा रिटर्न, जानने के लिये पढ़े पूरी खबर

अगर आप फिक्स्ड डिपॉजिट यानी एफडी (FD) में निवेश करने की सोच रहे हैं तो आपके पास एक शानदार मौका है। यह मौका भारतीय स्टेट बैंक (SBI) दे रहा है।

स्टार एक्सप्रेस

डेस्क. अगर आप फिक्स्ड डिपॉजिट यानी एफडी (FD) में निवेश करने की सोच रहे हैं तो आपके पास एक शानदार मौका है। यह मौका भारतीय स्टेट बैंक (SBI) दे रहा है। दरअसल, देश के सबसे बड़े बैंक SBI ने आजादी के 75 साल पूरा होने पर एक खास स्कीम ’उत्सव डिपॉजिट’ पेशकश की है। इस स्कीम के तहत आप 28 अक्टूबर तक पैसे जमा कर लाभ उठा सकते हैं। एसबीआई ने एक ट्वीट के जरिए कहा है कि ‘पेश है आपके फिक्स्ड डिपॉजिट पर हाई ब्याज दरों के साथ ‘उत्सव डिपॉजिट’!

‘उत्सव डिपॉजिट’ के बारे में..

योजना की अवधि: फिक्स्ड डिपॉजिट की यह स्कीम 15 अगस्त से लेकर 28.10.2022 तक है।
जमा की अवधि: इस एफडी की अवधि 1000 दिन है।
पात्रता: NRO एफडी समेत घरेलू रिटेल एफडी (<₹2 करोड़)
नई और रिन्यूअल डिपॉजिट
केवल फिक्स्ड डिपॉजिट और स्पेशल फिक्स्ड डिपॉजिट

कितना मिलेगा ब्याज?

‘उत्सव’ एफडी योजना पर एसबीआई 1000 दिनों के अवधि के एफडी पर 6.1% प्रति वर्ष की ब्याज दर की पेशकश कर रहा है। वरिष्ठ नागरिकों को नियमित दर से अधिक 50 आधार अंक (बीपीएस) की अतिरिक्त ब्याज दर मिलेगी। यानी वरिष्ठ नागरिक को 6.10 फीसदी ब्याज पर 0.50 प्रतिशत का अतिरिक्त लाभ मिलेगा

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button