देश को मिली एक और वंदेभारत ट्रेन, पीएम ने हरी झंडी दिखा कर किया रवाना…

आजादी की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर पीएम मोदी ने कहा था कि हम आगामी 2023 तक देश को 75 वन्दे भारत ट्रेने देशवासियों को समर्पित करेंगे इसी कड़ी में आज पीएम मोदी ने देश को छाठवीं वन्दे भारत ऐक्सप्रेस ट्रेन सौंपी।

स्टार एक्सप्रेस

डेस्क. पीएम मोदी आज रविवार को दो राज्यों के दौरे पर है, जहां महाराष्ट्र व गोवा में वे बिग टिकट प्रोजेक्ट्स पर ध्यान केन्द्रित करेंगे। रविवार को पीएम मोदी ने देश की छाठवीं वन्दे भारत ट्रेन का उद्घाटन किया। ये वन्दे भारत ट्रेन बिलासपुर (छत्तीसगढ़) मार्ग से नागपुर (महाराष्ट्र) तक चलेगी जिससे छः घंटों में यात्रा पूरी होंगी। जिससे यात्रियों को सुविधा होगी। इससे पहले अक्टूबर में महाराष्ट्र को वन्दे भारत ऐक्सप्रेस ट्रेन सौंपी गई जिसका मार्ग मुम्बई से अहमदाबाद तक है।

नागपुर मेट्रों फेज 1 के लाँच के कार्यक्रम के तहत पीएम मोदी ने फ्रीडम पार्क मेट्रो स्टेशन से खपरी मेट्रो स्टेशन तक मेट्रों यात्रा भी की। 55,000 करोड़ की लागत से बना ये ऐक्सप्रेस-वे देश का सबसे लम्बा ऐक्सप्रेस-वे है जो महाराष्ट्र के दस जिलों से होकर गुजरेगी। इन जिलों में अमरावती, औरंगाबाद व नासिक भी शामिल है।

Also Read-

आजादी के बाद पहली बार रामपुर में कोई मुस्लिम विधायक नहीं…

नागपुर मेट्रों फेज 2 की भी आधार शिला रखी गई है। इसके बाद के अन्य चरणों में हिन्दू हृद्यसम्राट बाला साहब ठाकरे महाराष्ट्र समृध्दि महामार्ग जो नागपुर व शिर्डी को जोड़ता है, का अनावरण किया जायेगा। रविवार को ही पीएम मोदी गोवा में नए अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट का भी उद्घाटन करेंगे। पीएम मोदी का महाराष्ट्र दौरा ऐसे समय पर हुआ है जब एकनाथ शिंदे सरकार का पड़ोसी राज्य कर्नाटक से सीमा विवाद चल रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button