शिक्षक दिवस पर श्री हरिकृष्ण शिक्षा निकेतन गजाधरपुर में आयोजित हुआ शिक्षक सम्मान समारोह

स्टार एक्सप्रेस

बहराइच. शिक्षक दिवस के शुभ अवसर पर फखरपुर ब्लॉक के गजाधरपुर कस्बे में स्थित हरिकृष्ण शिक्षा निकेतन में शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विद्यालय के प्रबंधक दिवाकर पांडे रहे। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षकों का मेधावी छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रबंधक दिवाकर पांडे ने कहा कि शिक्षक ही समाज एवं देश को अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाकर पथ प्रदर्शक का कार्य करते हैं। इसीलिए हमारे गुरुजनों को समाज निर्माता कहा जाता है।

शास्त्रों में कहा गया है कि गुरु का स्थान ईश्वर से बढ़कर है। विज्ञान व इंटरनेट के उत्तरोत्तर विकास के फलस्वरूप आदिकाल से ही गुरु की महत्ता हमारे देश में रही है ‌।इंटरनेट और पुस्तकों के माध्यम से हमें सूचना प्राप्त होती है परंतु गुरु हमें ज्ञान देने के साथ-साथ सन्मार्ग पर चलने की शिक्षा देते हैं। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओं को प्रशस्ति पत्र व पुरस्कार देकर सम्मान किया गया। इस अवसर पर छात्र छात्राओं ने गुरुजनों के आदर और सम्मान में अपने विचार रखे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button