SSC ने GD भर्ती के लिए जारी किया नोटिफिकेशन, अभी करें आवेदन

स्टार एक्सप्रेस डिजिटल  : कर्मचारी चयन आयोग(SSC) ने कॉन्स्टेबल (जनरल ड्यूटी) और राइफलमैन (जनरल ड्यूटी) की भर्ती के संबंध में एक जरूरी नोटिस जारी किया है। एसएससी द्वारा ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in  पर जारी नोटिस के मुताबिक वे सभी उम्‍मीदवार जो इस भर्ती के लिए आवेदन करने के इच्‍छुक हैंए जल्द से जल्द आवेदन कर लें। आवेदन करने की आखिरी तारीख 31 अगस्त है। आवेदन की आखिरी तारीख नहीं बढ़ाई जाएगी। जीडी कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए जरिए केंद्रीय सुरक्षा बलों में 25 हजार से ज्यादा पदों पर भर्तियां की जाएगी। इस बार कुल 25271 पदों पर वैकेंसी निकली हैं। इनमें पुरुष कॉन्स्टेबल के 22424 और महिला कॉन्स्टेबल के 2847 पद हैं। ऑनलाइन फीस जमा कराने की आखिरी तारीख 2 सितंबर और चालान से फीस जमा कराने की आखिरी तारीख 7 सितंबर है।

 

 

 

 

महत्वपूर्ण तारीखें
आवेदन प्रक्रिया शुरू होने की तारीख- 17 जुलाई
ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख-31 अगस्त (रात 11:30 बजे)
ऑनलाइन फीस जमा कराने की आखिरी तारीख-2 सितंबर (रात 11:30 बजे)
ऑफलाइन चालान जनरेट करने की आखिरी तारीख-4 सितंबर (रात 11:30 बजे)
चालान के जरिए फीस जमा कराने की आखिरी तारीख-7 सितंबर
टियर – 1 परीक्षा (सीबीटी) की तारीख-बाद में सूचित की जाएगी

 

 

 

 

वैकेंसी डिटेल
बीएसएफ में 7545, सीआईएसएफ में 8464, एसएसबी में 3806, आईटीबीपी में 1431, एआर में 3785 और एसएसएफ में 240 वैकेंसी निकाली गई है। इस बार सीआरपीएफ और एनआईए में कोई वैकेंसी नहीं है।

 

 

 

 

योग्यता
इस भर्ती परीक्षा के लिए उम्मीदवार का 10वीं पास होना अनिवार्य है।

उम्र सीमा
उम्मीदवारों की उम्र 18 साल से 23 साल के बीच होनी चाहिए।

शारीरिक योग्यता
लंबाई
पुरुष उम्मीदवार – 170 सेमी।
महिला उम्मीदवार – 157 सेमी।

सीना
पुरुष उम्मीदवार दृ 80 सेमी। (फुलाकर – 85 सेमी)

सैलरी
चयनित उम्मीदवारों को पेय लेवल -3 (21700-69100 रुपये) के तहत सैलरी दी जाएगी।

 

Related Articles

Back to top button