Sultanpur : केश कुमारी राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में विज्ञान प्रदर्शनी का हुआ आयोजन।

स्टार एक्सप्रेस / संवाददाता 

सुलतानपुर /केश कुमारी राजकीय बालिका इंटर कॉलेज सुल्तानपुर में सोमवार को जनपदीय विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन माध्यमिक शिक्षा विभाग, सुलतानपुर उत्तर प्रदेश द्वारा किया गया, जिसमें 150 से ज्यादा विज्ञान के मॉडल लगाए गए, जिसमें विभिन्न 25 विद्यालयों में प्रतिभाग किया जूनियर 9, 10 व सीनियर वर्ग 11, 12 के बच्चों ने विज्ञान के उत्कृष्ट मॉडल लगाकर विज्ञान के सिद्धांतों से लोगों को परिचित कराया।

प्रदर्शनी का उद्घाटन के एन.आई.टी. मैकेनिकल विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष एचडी राम ने किया। उनके साथ ही प्रभारी जिला विद्यालय निरीक्षक अनिल वर्मा, वित्त व लेखाधिकारी माध्यमिक शिक्षा अमित मिश्रा विज्ञान प्रदर्शनी के नोडल अधिकारी शैलेंद्र चतुर्वेदी, प्रधानाचार्य डॉ संगीता, राजकीय हाई स्कूल जजरही के प्रधानाचार्य सूर्यभान आदि उपस्थित रहे। मूल्यांकनकर्ता के रूप में गनपत सहाय महाविद्यालय के एस.पी. मिश्रा और प्रधानाचार्य सूर्यभान ने विज्ञान मॉडल का मूल्यांकन किया।

सीनियर वर्ग में प्रथम पुरस्कार के.एन.आई.सी.लाल डिग्गी के श्रेयांश, द्वितीय पुरस्कार एसके प्रेसिडेंसी के अगम वर्मा व तृतीय पुरस्कार श्री विश्वनाथ इंटर कॉलेज कलान की मीनाक्षी अग्रहरी को प्राप्त हुआ। जूनियर वर्ग में प्रथम पुरस्कार सनबीम स्कूल के अभिनव सिंह, के एन आई सी लाल डिग्गी के सिद्धांत श्रीवास्तव तथा तृतीय पुरस्कार श्री विश्वनाथ इंटर कॉलेज कलान की अनामिका को प्राप्त हुआ।

प्रथम पुरस्कार ₹4000, द्वितीय पुरस्कार ₹3000 तथा तृतीय पुरस्कार ₹2000 के अतिरिक्त दोनों वर्गों में ₹500-500 के 5 सांत्वना पुरस्कार भी दिए गए पुरस्कार वितरण जिले के प्रख्यात नेत्र चिकित्सक डॉ0 रवि त्रिपाठी द्वारा किया गया। प्रदर्शनी में आए हुए आगंतुकों का प्रभारी प्रधानाचार्य डॉ0 संगीता ने धन्यवाद ज्ञापित किया तथा प्रदर्शनी का संचालन भौतिक विज्ञान प्रवक्ता तथा नोडल अधिकारी शैलेन्द्र चतुर्वेदी ने किया।

Related Articles

Back to top button