Raibarely News: अधिवक्ताओं ने तहसीलदार के खिलाफ की जमकर नारेबाजी

स्टार एक्सप्रेस/ संवाददाता

महराजगंज, रायबरेली। सदर तहसील मे तैनाती के दौरान सुर्खियों में रहे तहसीलदार अभिनव पाठक की कार्यशैली से महराजगंज के अधिवक्ताओं में भी खासा आक्रोश व्याप्त है बुधवार को तहसील परिसर में अधिवक्ताओं ने तहसीलदार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की है।

वही अधिवक्ताओं द्वारा बुधवार को आम सभा की बैठक में यह निर्णय लिया गया कि पूर्व के अधिकारियों से किए गए समझौते के अनुसार लेखपाल के बयान व धारा 80 व धारा76 (1) व न्यायालय में दाखिल पत्रावलीयों में मांग पत्र आदि की पत्रावलीयों का पूर्ववत अनुपालन किए जाये दोनों बारो के दोनों उपाध्यक्ष शैलेंद्र सिंह एडवोकेट, दुष्यंत प्रसाद एडवोकेट, नवचेतन एडवोकेट दोनों बारो के महामंत्री व पूर्व अध्यक्ष छोटेलाल एडवोकेट व हरदेव शुक्ल एडवोकेट रामसनेही यादव वरिष्ठ अधिवक्ता की एक टीम का गठन किया गया।

जिनके नेतृत्व में तहसीलदार के खिलाफ धरना प्रदर्शन जारी रहेगा। तथा उच्च अधिकारियों द्वारा जब तक दिनांक 27 मार्च 2023 को आम सभा द्वारा दिए गए पत्र का संतोषजनक निर्णय नहीं आता तब तक तहसीलदार के कार्यप्रणाली के स्वरूप समस्त न्यायालय का कार्य बहिष्कार जारी रहेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button