Raibarely News: प्रधान द्वारा राशन का अनुचित लाभ लेने की डीएम से शिकायत

स्टार एक्सप्रेस /संवाददाता

ऊँचाहार, रायबरेली। गांव की महिला प्रधान अंत्योदय योजना के लाभार्थी है। दो साल से वह मुक्त राशन ले रही है।  मामले में गांव के एक व्यक्ति ने डीएम से शिकायत करके उनके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराने और अनुचित तरीके से लाभ दिए जाने में कार्यवाही की मांग की है।

मामला तहसील के अन्तर्गत ग्राम पंचायत गोकना का है। गांव प्रधान सुमीत्रा देवी निवासिनी गांव कुशलकापुरवा मजरे गोकना है। प्रधान बनने से पूर्व उनके नाम अन्योदय का राशन कार्ड बना था।

जिसमे सुमित्रा देवी समेत सात लोग परिवार के अंकित है। इसलिए वाल सात यूनिट खाद्यान्न की लाभार्थी है। उनका नाम राशन की दुकान में बकायदा 9वें नंबर पर राशनकार्ड नंबर 215820290887 पर दर्ज है। वह पर प्रत्येक माह अत्योदय कार्ड के तहत 35 किलो राशन का लाभ ले रही है। जिसमे 21 किलो चावल व 14 किलो गेहूं दिया जा रहा है।

प्रधान बनने से पहले परिषदीय विद्यालय में रसोइया भी थी। गांव निवासी रामसजीवन पुत्र रामआसरे ने जिलाधिकारी को लीखित तहरीर देकर ग्राम प्रधान के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाने व प्रधान बनने के बाद से अब तक का राशन की वसूली करवाने की मांग की है।

 

Related Articles

Back to top button