एनएसएस के छात्रों ने छटे दिन निकाली जागरूकता रैली

स्टार एक्सप्रेस डिजिटल

प्रोफेसर ने राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत किये गए कार्यो की प्रसंसा

बहराइच। गायत्री विद्यापीठ स्नातकोत्तर महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना की विशेष शिविर द्वारा चयनित ग्राम इटकौरी एवं जगदीशपुर शोखा में जागरूकता रैली निकाली। दूसरे पहर में शिविरथियो को योग शिक्षक द्वारा योगाभ्यास कराया गया।

उसके बाद शिविरथियो द्वारा भाषण लोकगीत प्रस्तुत किये गए। प्रो दयाराम यादव ने समाज मे फैली कुरीतियों के बारे में बताते हुए कहा कि जागरूकता अभियान के तहत शिविरथियो द्वारा ग्राम वासियों को बिभिन्न पहलुओं से परिचय दिया जिसके लिए शिविरथियो को धन्यवाद दिया।

महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो दिव्य दर्शन तिवारी ने शिविरथियो को राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत किये कार्य कार्यो की प्रसंसा करते हुए उनका उत्साहवर्धन किया और प्राचार्य व कार्यक्रमधिकारी द्वारा प्राथमिक विद्यालय जगदीशपुर शोखा के समस्त बच्चों को मिष्ठान वितरित कर समाज मे आगे बढ़ने की बात कही।

डॉ सुभाष चन्द्र, कार्यक्रमधिकारी डॉ मुकेश श्रीवास्तव, डॉ राम जनम ने आये अतिथियों को धन्यवाद दिया तथा शिविर के प्राप्त अनुभवों को समाज मे ले जाने की अपील की। इस अवसर पर आईसीटी प्रभारी धर्मेंद्र श्रीवास्तव,डॉ दुर्गेश श्रीवास्तव, रीकेस्वर प्रसाद, रविन्द्र श्रीवास्तव, सत्यम सिंह एवं छात्र छात्राएं वृंदा तिवारी, अंजलि साहू, प्रतिष्ठा तिवारी, आंचल शुक्ला, सूरज बाल्मीकि, आलिया चन्द्रा सहित सैकड़ों शिविरार्थी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button