N-95 मास्‍क के प्रयोग को लेकर मोदी सरकार ने जारी किया ये बड़ा अलर्ट, कहा: ‘हो सकता हैं…’

खुद को कोराना से बचाव के लिए अगर आप भी N-95 मास्क का इस्तेमाल कर रहे हैं तो हो जाइए सावधान, सरकार के स्वास्थ्य सेवा महानिदेशक ने राज्यों और केन्द्रशासित प्रदेशों को लेटर लिखकर इसके प्रयोग पर रोक लगाने को कहा है।

वाल्व लगे N-95 मास्क वायरस को बाहर निकलने में मदद नहीं करता है। एन-95 मास्क का इस्तेमाल कोरोना संक्रमण को रोकने में पूरी तरह से नाकामयाब है। आपको बता दें कि देश में करीब साढ़े 11 लाख कोरोना के केस हो गए हैं.

स्वास्थ्य मंत्रालय के स्वास्थ्य सेवाओं के महानिदेशक राजीव गर्ग ने राज्यों के स्वास्थ्य और मेडिकल शिक्षा के मुख्य सचिवों को लिखा है कि ऐसा देखा गया है कि जनता और स्वास्थ्य कर्मचारियों की ओर से एन-95 मास्क का गलत तरीके से इस्तेमाल किया जा रहा है, खासकर वो मास्क जिसमें छेद हैं। यह कोरोना वायरस से बचाव में बेअसर साबित हो सकते हैं।

जबकि इस जानलेवा बीमारी के कारण 28 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हुई है।डीजीएचएस ने स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट पर उपलब्ध होममेड फेस एंड माउथ कवर के इस्तेमाल को लेकर एडवाइजरी जारी की है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button