Mankind Pharma IPO की हुई धमाकेदार Listing, NSE पर चढ़ा शेयर 27 प्रतिशत 

IPO मैनकाइंड फार्मा की लिस्टिंग 20 प्रतिशत के प्रीमियम के साथ NSE पर हुई जिसके बाद शुरूआती शेयर का भाव 27 प्रतिशत चढ़कर 1374 के आसपास पहुंच गया

स्टार एक्सप्रेस/संवाददाता

 

 दिल्ली । फार्मा कंपनी का शेयर मंगलवार को NSE और NSE पर लिस्ट हुआ। IPO मैनकाइंड फार्मा की लिस्टिंग 20 प्रतिशत के प्रीमियम के साथ NSE पर हुई जिसके बाद शुरूआती शेयर का भाव 27 प्रतिशत चढ़कर 1374 के आसपास पहुंच गया। फार्मा कंपनी का शेयर अपने इश्यू प्राइस 1,080 रुपये प्रति शेयर के मुकाबले 20 प्रतिशत प्रीमियम पर लिस्ट हुआ है। मैनकाइंड फार्मा का आईपीओ 2023 में अब तक का सबसे बड़ा पब्लिक इश्यू था।

BSE पर मैनकाइंड फार्मा का शेयर 20.37 प्रतिशत ऊपर 1,300 रुपये पर लिस्ट हुआ। NSE पर शेयर 1,300 रुपये के भाव पर लिस्ट हुआ। लिस्टिंग के समय कंपनी की वैल्यू 54,816.52 करोड़ रुपये थी।

2023 का सबसे बड़ा IPO

मैनकाइंड फार्मा का आईपीओ इस साल का अब तक का सबसे बड़ा पब्लिक इश्यू है। वहीं,Gland Pharma के बाद किसी भी फार्मा की ओर से पेश किया गया ये सबसे बड़ा आईपीओ है, जिसका साइज 6,480 करोड़ रुपये था।

 OFS था मैनकाइंड फार्मा का IPO

मैनकाइंड फार्मा का आईपीओ पूरा ऑफर फॉर सेल (OFS) था, जिसमें करीब 4,00,58,844 शेयरों की बिक्री प्रमोटर और निवेशकों की ओर से की गई थी। इसका प्राइस बैंड 1,026 रुपये से लेकर 1,080 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था। इस आईपीओ का एक लॉट 13 शेयरों का था।

Mankind Pharma का कारोबार

मैनकाइंड फार्मा के मुताबिक, वह सेल्स के हिसाब से देश की चौथी सबसे बड़ी फार्मा कंपनी है। कंपनी का कारोबार पूरे देश में फैला हुआ है। कंपनी 25 मैन्युफैक्चरिंग प्लांट्स का संचालन करती है। कंपनी के पास 600 वैज्ञानिकों की पूरी टीम है और रिसर्च एवं डेवलपमेंट सेंटर्स हैं। कंपनी का मुनाफा अप्रैल – दिसंबर 2022 के नौ महीनों में 996.4 करोड़ रुपये रहा है। इस दौरान कंपनी की आय 10 प्रतिशत की बढ़त के साथ 6697 करोड़ रुपये रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button