Kuldeep Yadav की ताबड़तोड़ गेंदबाजी पर Harbhajan Singh ने कही ये बड़ी बात…

बाएं हाथ के कलाई के स्पिनर कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) भले की राष्ट्रीय टीम और कोलकाता नाइट राइडर्स की प्लेइंग इलेवन में जगह बनाने के लिए जूझ रहे हों, लेकिन अनुभवी आफ स्पिनर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) को उनकी गेंदबाजी में कोई समस्या नजर नहीं आती है. हरभजन सिंह का कहना है कि उन्होंने कहा कि वह मजबूत वापसी करेंगे.

कुलदीप का यह कीर्तिमान मैचों की संख्या के हिसाब काफी बड़ा नजर आता है. हरभजन सिंह ने पांच विकेटों का चौका (एक ही मैच में चार विकेट) लगाने के लिए 234 मैच खेले.

जबकि कुलदीप ने यह रिकॉर्ड मात्र 37 मैचों में अपने नाम पर कर लिया. इस हिसाब से देखा जाए तो कुलदीप ने हरभजन से 197 मैच कम खेलते हुए पांच बार विकेटों का चौका लगा दिया. जो यह बताता है कि कुलदीप का भविष्य कितना उज्ज्वल है?

आईपीएल 2020 में कुलदीप यादव ने सिर्फ 5 खेले, जिसमें वह सिर्फ एक विकेट हासिल कर सके. इस दौरान कुलदीप का स्ट्राइक रेट 72.00 और इकोनॉमी 7.66 रही. वहीं, कुलदीप के अबतक के आईपीएल के सफर पर नजर डालें तो उन्होंने 45 मैचों में 22.40 के स्ट्राइक रेट और 8.27 की इकोनॉमी से 40 विकेट हासिल किए.

Related Articles

Back to top button