JSSC : 10वीं पास 455 पदों के लिए कल से करें आवेदन, जानिये कैसे होगा चयन

झारखंड मैट्रिक स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा- 2022 के लिए आवेदन प्रक्रिया कल 30 सितंबर से शुरू होगी। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार jssc.nic.in पर जाकर कल से ऑनलाइन मोड से आवेदन कर सकेंगे।

स्टार एक्सप्रेस

डेस्क. झारखंड मैट्रिक स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा- 2022 के लिए आवेदन प्रक्रिया कल 30 सितंबर से शुरू होगी। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार jssc.nic.in पर जाकर कल से ऑनलाइन मोड से आवेदन कर सकेंगे। पहले इस भर्ती के लिए 11 सितंबर 2022 से आवेदन भरे जाने थे। लेकिन झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने आवेदन प्रक्रिया स्थगित कर दी थी।

ऑनलाइन आवेदन भरनेवाले अभ्यर्थी एक नवंबर तक परीक्षा शुल्क का ऑनलाइन भुगतान कर सकेंगे। 3 नवंबर तक फोटो व हस्ताक्षर अपलोड कर उसका प्रिंट आउट निकाला जा सकेगा। वहीं अभ्यर्थी 5 से 8 नवंबर तक ऑनलाइन आवेदन में किसी प्रकार का संशोधन कर सकेंगे।

इस परीक्षा के माध्यम से फिलहाल उद्योग विभाग में कीटपालक, कुशल शिल्पी और अन्य समकक्ष श्रेणी के कुल 455 पदों पर नियुक्ति होगी। हालांकि, बाद में अन्य विभागों से रिक्तियां आने के बाद इसमें जोड़ा जा सकता है।

किस श्रेणी में कितने पद

श्रेणी – कीटपालक एवं समकक्ष – कुशल शिल्पी एवं समकक्ष
अनारक्षित – 106 – 76
एसटी – 68 – 48
एससी – 27 – 19
अत्यंत पिछड़ा वर्ग – 23 – 15
पिछड़ा वर्ग – 16 – 11
आर्थिक रूप से पिछड़े – 28 – 18
कुल – 268 – 187

योग्यता

– न्यूनतम मैट्रिक/10वीं पास एवं अतिरिक्त झारखंड रेशम तकनीकी विकास संस्थान, चाईबासा से एक वर्षीय सर्टिफिकेट कोर्स (सेरिकल्चर/सिल्क/ विविंग/ सिल्क डाईंग-प्रिंटिंग) अथवा दो वर्षीय (10 प्लस 2) इंटर व्यावसायिक कोर्स (सेरिकल्चर/टेक्सटाइल्स) उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।

कुशल शिल्पी एवं समकक्ष पद के लिए –
कम से कम मैट्रिक/10वीं पास एवं हस्तशिल्प में एक वर्ष का सर्टिफिकेट कोर्स एवं हस्तशिल्प क्षेत्र में दो वर्ष का कार्य अनुभव अनिवार्य।

आयु सीमा – 18 से 35 वर्ष। आरक्षित वर्गों को नियम के मुताबिक छूट मिलेगी।

चयन

चयन लिखित परीक्षा से होगा। प्रश्न मल्टीपल चॉइस बेस्ड होंगे। तीन पेपर होंगे। पेपर वन में लेंग्वेज नॉलेज चेक की जाएगी। पेपर 2 में रीजनल कल्चर और पेपर 3 में जनरल नॉलेज चेक होगी।

परीक्षा शुल्क

परीक्षा शुल्क रू॰ 100/- है।
परीक्षा शुल्क में छूट -झारखण्ड राज्य के एससी व एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए परीक्षा शुल्क 50/- रुपये है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button