iPhone 13 कल हो रहा लॅान्च, जानिये क्या होंगे फीचर्स 

स्टार एक्सप्रेस डिजिटल : Apple iPhone 12 सीरीज 14 सितंबर को लॉन्च होने वाली है। इसी बीच बीते रविवार यानी 12 सितंबर को जाने-माने ऐपल ऐनालिस्ट Ming-Chi Kuo ने ऐपल आईफोन की इस अपकमिंग सीरीज के बारे में अहम जानकारी दी है। Kuo के अनुसार iPhone 13 Pro को कंपनी 1TB स्टोरेज वेरियंट में भी लॉन्च करने वाली है। उन्होंने यह भी बताया कि ऐपल अपनी नई सीरीज के साथ 64जीबी स्टोरेज वेरियंट को डिस्कंटिन्यू करने वाला है।

 

 

 

iPhone 13 और 13 Mini में नहीं मिलेगा 64जीबी वाला वेरियंट – Kuo का कहना है कि ऐपल अपकमिंग सीरीज के iPhone 13 और iPhone 13 Mini हैंडसेट्स के 64जीबी वेरियंट को नहीं लॉन्च करेगा। बताया जा रहा है कि ये स्मार्टफोन 128जीबी, 256जीबी और 512जीबी वेरियंट में आएंगे। बात अगर आईफोन 12 और 12 मिनी की करें तो कंपनी ने इन दोनों का 64जीबी वेरियंट लॉन्च किया था, लेकिन इनका 512जीबी वेरियंट नहीं आता है।

 

 

 

 

चार स्टोरेज ऑप्शन में आएंगे प्रो वेरियंट – Kuo ने अपनी रिपोर्ट में पिछली अफवाहों का जिक्र करते हुए कहा कि iPhone 13 Pro और iPhone 13 Pro Max चार वेरियंट- 128जीबी, 256जीबी, 512जीबी और 1TB में आएंगे। इसके साथ ही Kuo ने यह भी कहा कि iPhone 13 सीरीज के साथ सप्लाई की समस्या आ सकती है।

 

 

 

 

शिपमेंट्स पर पड़ सकता है असर – Kuo ने कहा कि कंपोनेंट की कमी के कारण इस साल की तीसरी तिमाही में मौजूदा मॉडल के प्रॉडक्शन में 5 से 10 प्रतिशत की कमी आई है और आशंका है कि चौथी तिमाही में iPhone 13 की शिपमेंट्स पर भी पार्ट्स की कमी का असर पड़ सकता है।

 

 

 

14 सितंबर को है लॉन्च इवेंट – पिछले हफ्ते ऐपल ने 14 सिंतबर को होने वाले कैलिफॉर्निया स्ट्रीमिंग फॉल इवेंट के इन्वाइट्स भेजे थे। इस इवेंट में कंपनी iPhone 13 सीरीज के साथ एयरपॉड्स 3, नए iPads के साथ ऐपल वॉच सीरीज 7 भी लॉन्च कर सकता है।

 

 

 

 

Related Articles

Back to top button