Infinix लाया धांसू लैपटॉप InBook X2, जानिये फीचर और स्पेसिफिकेशन

Star Express

डेस्क. इनफीनिक्स ने मार्केट में अपने नए लैपटॉप Infinix InBook X2 को लॉन्च कर दिया है। लैपटॉप 16जीबी तक की रैम और 10th Gen Intel Core i7 तक के प्रोसेसर से लैस है। इसके i3 वेरियंट की कीमत 399 डॉलर (करीब 29,700 रुपये) और i5 वेरियंट की कीमत 549 डॉलर (करीब 40,900 रुपये) है। वहीं, इनफीनिक्स के इस लैपटॉप का i7 वेरियंट 649 डॉलर (करीब 48,300 रुपये) के प्राइसटैग के साथ आता है।

कंपनी के इस लैपटॉप की सेल इंडोनेशिया और थाइलैंड समेत दुनिया के कुछ और देशों में इसी महीने शुरू हो जाएगी। माना जा रहा है कि कंपनी इस लैपटॉप को भारत में भी जल्द लॉन्च कर सकती है। फिलहाल आइए जानते हैं इनफीनिक्स के इस नए लैपटॉप में क्या कुछ है खास।

लैपटॉप में 1920×1080 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 14 इंच का फुल एचडी IPS डिस्प्ले दिया गया है। 300 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ आने वाले इस डिस्प्ले का आस्पेक्ट रेशियो 16:9 है। लैपटॉप तीन प्रोसेसर वेरियंट- इंटेल कोर i3-1005G1, i5-1035G1 और i7-1065G7 में आता है। लैपटॉप में कंपनी 16जीबी तक की रैम और 512जीबी तक का M.2 NVMe PCIe 3.0 स्टोरेज दे रही है।

 

इनफीनिक्स के इस नए लैपटॉप में विंडोज 11 आउट-ऑफ-द-बॉक्स ओएस दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए कंपनी इस लैपटॉप में ड्यूल-बैंड वाई-फाई 802.11 ab/b/g/n/ac, ब्लूटूथ वर्जन 5.1, दो यूएसबी टाइप-C पोर्ट, दो यूएसबी 3.0 पोर्ट और एक HDMI 4.1 पोर्ट भी दे रही है। इसके अलावा लैपटॉप में एसडी कार्ड स्लॉट और 3.5mm हेडफोन जैक भी दिया गया है।

 

दमदार साउंड के लिए लैपटॉप में कंपनी अडवांस्ड डीटीएस साउंड टेक्नॉलजी के साथ स्टीरियो स्पीकर ऑफर कर रही है। बैटरी की बात करें तो इस लैपटॉप में आपको 50Wh की बैटरी मिलेगी। कंपनी का दावा है कि यह बैटरी सिंगल चार्ज पर लगभग पूरे दिन चल जाती है।

 

Related Articles

Back to top button