infinix ने अपने इस जबरदस्त स्मार्टफोन का नया वेरिएंट भारत में किया लॉन्च, जानिये मूल्य

Transsion Holdings की सब ब्रांड कंपनी infinix ने अपने S4 Smart Phone का नया वेरिएंट हिंदुस्तान में लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने Infinix S4 को 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया है. इससे पहले यह फोन सिर्फ 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट में ही उपलब्ध था.

Infinix S4 मूल्य  ऑफर

Infinix S4 के 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की मूल्य 10,999 रुपये है. लेकिन ग्राहक इस Smart Phone को औनलाइन शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट ( Flipkart ) के National Shopping Days सेल के दौरान महज 8,999 रुपये में खरीद सकते हैं. कंपनी की यह सेल 8 अगस्त से प्रारम्भ होगी जो 10 अगस्त तक चलेगी. इस Smart Phone को नेबुला ब्लू, ट्विलाइट पर्पल  स्पेस ग्रे कलर ऑप्शन पर खरीदा जा सकता है.

Infinix S4 स्पेसिपिकेशंस

Infinix S4 के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 6.26 इंच की एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिजॉल्यूशन 720 x 1520 पिक्सल्स है  इसका आस्पेक्ट रेशयो 19:9 है. इसमें octa-core MediaTek’s Helio P22 Cortex-A53 प्रोसेसर का प्रयोग किया गया है, जिसकी क्लॉक्ड स्पीड 2.0 GHz है  फोन एंड्रॉइड 9 पाई पर कार्य करता है.आवश्यकता पड़ने पर फोन के मौजूदा स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाया भी जा सकता है.

Infinix S4 कैमरा

फोटोग्राफी के लिए फोन के बैक में ड्यूल टोन Quad LED फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल, 8 मेगापिक्सल  2 मेगापिक्सल का तीन सेंसर कैमरा दिया गया है. वहीं फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए AI असिस्टेड फेस अनलॉक, AI Cam, AI Beauty  Bokeh मोड के साथ 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. क्षमता के लिए Smart Phone में 4000mAh बैटरी दी गयी है. फोन के अन्य कनेक्टिविटी की बात करें तो इसमें dual 4G VoLTE, Bluetooth 5.0, WiFi, dual-SIM, GPS, GLONASS, 3.5mm audio jack micro USB port का ऑप्शन है. इसके अतिरिक्त सिक्योरिटी के लिए फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर  फेस अनलॉक फीचर भी दिया गया है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button