IND vs NZ: ऑकलैंड में ‘करो या मरो’ का मैच होगा शुरु

ऑकलैंड के ईडन पार्क में होने वाला सीरीज का दूसरा टी-20 मैच भारत के लिए अहम होने वाला है, क्योंकि सवाल अब सीरीज में बने रहने का है. टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के खिलाफ बुधवार को वेलिंगटन में खेले गए पहले टी-20 इंटरनेशनल मैच में 80 रनों से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा.

Highlights
– ऑकलैंड में भारत के लिए ‘करो या मरो’ का मुकाबला
– वेलिंगटन में भारत को 80 रनों से मिली थी शर्मनाक हार
– तीन मैचों की टी-20 सीरीज में न्यूजीलैंड 1-0 से आगे
– ऑकलैंड में पहली बार टी-20 इंटरनेशनल मैच खेलेगा भारत
10:27 IST Posted by Tarun Vermaभारत ने न्यूजीलैंड में खेले सभी तीनों टी-20 मैच गंवाए
न्यूजीलैंड में टीम इंडिया का रिकॉर्ड (टी-20 इंटरनेशनल मैच)

भारत ने न्यूजीलैंड में अब तक कुल 3 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं, जिसमें उसने सभी तीनों मैच गंवाए हैं.

1. भारत बनाम न्यूजीलैंड – 25 फरवरी 2009 – क्राइस्चर्च – न्यूजीलैंड 7 विकेट से जीता

2. भारत बनाम न्यूजीलैंड – 27 फरवरी 2009 – वेलिंगटन – न्यूजीलैंड 5 विकेट से जीता

3. भारत बनाम न्यूजीलैंड – 6 फरवरी 2019 – वेलिंगटन – न्यूजीलैंड 80 रनों से जीता
17:58 IST Posted by Tarun Vermaन्यूजीलैंड में अभी तक टी-20 सीरीज नहीं जीता भारत

भारत और न्यूजीलैंड के बीच मौजूदा टी-20 सीरीज से पहले सिर्फ एक द्विपक्षीय टी-20 इंटरनेशनल सीरीज साल 2008-2009 में खेली गई थी. दो मैचों की इस टी-20 सीरीज में भारत को 0-2 से हार झेलनी पड़ी थी. ओवरऑल रिकॉर्ड देखा जाए तो भारत ने न्यूजीलैंड में अब तक कुल 3 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं, जिसमें उसने सभी तीनों मैच गंवाए हैं. ऐसे में टीम इंडिया अब पहली बार न्यूजीलैंड में मेजबान के खिलाफ कोई बाइलैटरल (द्विपक्षीय) टी-20 इंटरनेशनल सीरीज जीतना चाहेगी.

17:55 IST Posted by Tarun Vermaऑकलैंड में भारत के लिए ‘करो या मरो’ का मुकाबला
ऑकलैंड के ईडन पार्क में होने वाला सीरीज का दूसरा टी-20 मैच भारत के लिए अहम होने वाला है, क्योंकि सवाल अब सीरीज में बने रहने का है.  टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के खिलाफ बुधवार को वेलिंगटन में खेले गए पहले टी-20 इंटरनेशनल मैच में 80 रनों से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा. इसी के साथ न्यूजीलैंड ने तीन मैचों की टी-20 सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली. इस ‘करो या मरो’ के मुकाबले में एक और हार से भारत की सीरीज जीतने की उम्मीदों पर पानी फिर जाएगा.

Related Articles

Back to top button